इसी पुस्तिका से--
मैं कहना यह चाहता हूँ कि सारी स्मृतियाँ चयनात्मक होती हैं और उसके चयन के पीछे वर्गीय दृष्टियाँ होती हैं, आर्थिक हित होते हैं, राजनीतिक उद्देश्य होते हैं। इसलिए सृजनशीलता के सन्दर्भ में जब अतीत, इतिहास, स्मृति या अनुभव की चर्चा हो, तो बहुत सजग रहा जाये और सावधानी बरती जाये।
फोटो | नाम और परिचय | अन्य पुस्तकें |
---|---|---|
एजाज अहमद | सभी पुस्तकें देखें |
अभी तक कोई रिव्यु नहीं दिया गया है।
रिव्यु देंरिव्यु दें