यह पुस्तक बलराज साहनी के सृजनात्मक जीवन पर लिखे गये लेखों का संकलन है.जिसका संपादन ज़ाहिद खान ने किया है. इस पुस्तक में पी. सी. जोशी, ख्वाजा अहमद अब्बास, परीक्षत साहनी आदि द्वारा लिखे गये लेखो के साथ साथ बलराज साहनी द्वारा लिखित उनके अनुभव भी शामिल है.
फोटो | नाम और परिचय | अन्य पुस्तकें |
---|---|---|
![]() |
ज़ाहिद खान |
अभी तक कोई रिव्यु नहीं दिया गया है।
रिव्यु देंरिव्यु दें